Gallery
Update Date : 15-August-2019
स्वतंत्रता जीवतता का प्रमाण है , तो वृक्ष उस जीवतता के दायक, संरक्षक है, उक्त बातें डॉ. सत्येन्द्र बहादुर सिंह प्राचार्य बाबा बरुआ दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय परुइया आश्रम ने 73 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम में अपने संबोधन में कही | महाविद्यालय में कार्यक्रम का प्रारंभ प्राचार्य डॉ. सत्येन्द्र बहादुर सिंह, उपप्राचार्य डॉ. देवमणि पाण्डेय , डॉ. सुरेन्द्र मोहन उपाध्याय विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ किया गया | इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजन के तत्वावधान में वन महोत्सव के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें आंवला, जामुन, आम, नीम, पीपल, गुलमोहर, आदि के दो सौ पौधे लगाये गये | समस्त कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमाधिकारियों डॉ. रमेश कुमार, डॉ. सुधीर कुमार पाण्डेय, डॉ. अखिलेश यादव, डॉ. शिवांगी सिंह ने किया | इस अवसर पर डॉ. मोतीलाल वर्मा, डॉ. पवन गुप्ता, डॉ. अनिल मिश्रा, डॉ. सत्येन्द्र, डॉ. अमरनाथ जायसवाल , आकाश गुप्ता , राकेश चंदेल, हृदयनारायण सिंह, अलोक कुमार जायसवाल आदि शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों सहित सैकड़ो छात्र , छात्राएं उपस्थित रहे | कार्यक्रम का सञ्चालन डॉ. कुंवर सिंह अध्यक्ष वाणिज्य संकाय ने किया |































